मंथन न्यूज़ भोपाल ; प्रदेश में स्टेट हाईवे पर लगने वाला टोल टैक्स 1 दिसंबर तक नहीं लगेगा। नेशनल हाईवे को टैक्स फ्री करने के निर्देश का पालन प्रदेश सरकार भी करेगी।
इसके लिए मप्र राज्य सड़क विकास निगम आदेश जारी करेगा। सड़क विकास निगम के प्रमुख अभियंता अनिल चंसोरिया ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन प्रदेश में लगातार हो रहा है। ये छूट स्टेट हाईवे पर इस बार भी लागू की जाएगी।