मंथन न्यूज़ –नोटबंदी को लेकर जहां केंद्र सरकार को विपक्ष के हमले झेलने पड़ रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतह ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. तारिक फतह ने शनिवार को जयपुर में नोटबंदी को ऐतिहासिक कदम बताया. साथ ही पाकिस्तान की सरकार पर जमकर बरसे.
भारतीय हिंदुुओं-मुस्लिमों में कभी नहीं होगा तलाक’
भारतीय हिंदुुओं-मुस्लिमों में कभी नहीं होगा तलाक’
उन्होंने भारत में रह रहे हिन्दू-मुसलमानों की एकता को एक ऐसा निकाह बताया, जिसमें तलाक की जगह नहीं है. तारिक फतह ने बलूचिस्तान की आजादी के साथ में पाकिस्तान के खुद ही खत्म हो जाने की बात भी कही.
‘गुंडों का देश है पाकिस्तान’
बेबाक और चिरपरिचत अंदाज में तारिक फतह पाकिस्तान पर बरसे. पाकिस्तान को गुंडा देश करार देते हुए आतंकियों का सरिपरस्त देश बताया तो वहीं कहा कि ब्लूचिस्तान की आजादी में पाकिस्तान की बर्बादी छुपी है. राजधानी के अणुविभा केन्द्र में जयपुर डॉयलॉग फोरम की ओर से हुई कार्यक्रम में तारिक फतह बोले कि जिसने लोगों को चाय पिलाई वो आज भारत का वेहतर प्रधानमंत्री है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.
तारिक फतह ने पाकिस्तान को आंतकबादी देश बताया. देश में पांच सौ और एक हजार के नोटबन्दी का असर पाकिस्तान में लगी प्रिटिंग प्रेस पर भी हुआ है. तारिक का ये इशारा पाकिस्तान छपकर आ रहे नकली नोटों की खेप की ओर था. उन्होने कहा कि पाकिस्तान के कराची शहर में नकली भारतीय मुद्रा को छापने के लिए लगी दो प्रिटिंग प्रेस भारत में हुई नोटबन्दी के कारण बन्द हो गई, जिसका सीधा असर आंतकवादी गतिविधियों पर पड़ेगा.
उनके मुताबिक बांग्लादेश-दुबई की ओर से जो रुपया आता है वो भी नोटबन्द के कारण वहां से आना बन्द हो गया है और नोट बन्दी के कारण पाकिस्तान की कमर टूट गई है और दाउद इब्राहिम के रूपए भी किसी काम के नहीं रहे हैं.
तारिक यहीं नहीं थमें बल्कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाकिस्तानी शहरों में एक भी हिन्दू नहीं है जबकि भारत में मुलसलमान है और हिन्दुस्तान उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह है. तारिक फतह ने कहा कि जो लोगों पाकिस्तान के साथ अच्छे तालुक रखने की बात करते हैं उनका दोहरा चरित्र है. उनकी कथनी और करनी में फर्क है. तो वहीं दूसरी तरफ तारीख अपने चिरपरिचक अंदाज में इस्लाम की आड़ लेकर धर्म का ठेके लेने वालों पर भी जमकर बरसे.
उन्होंने कहा कि जो मुसलमान हिन्दुओं से नफरत करता है उसे हिन्दुस्तान में रहने का हक नहीं है. इतना ही नहीं बल्कि तारिक ने नोटबंदी पर ममता बनर्जी और अरविन्द केजरिवाल के विरोध को भी अंदर की बोखलाहट बताते हुए काले धन के पक्षधर तक बता दिया.
पूनम पुरोहित