मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले में पांच वर्षीय जुड़वा भाइयों की अपहरण के बाद हत्या के मामले ने राजनीति का रंग ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने में आरोपी ने जिस कार का इस्तेमाल किया था, उसपर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था। इसके अलावा  आरोपियों के पास बाइक जब्त की गई, उसपर नंबर प्लेट की जगह राम राज्य लिखा था। रीवा के डीआईडी चंचल शेखर खुद इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। 
वहीं अब इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘गाड़ी में किसका झंडा लगा था, यह सामने आ गया है। इस घटना के पीछे जरूर कोई राजनीति है। अपराधी कहां से आ रहे थे? इसके पीछे किसका हाथ है…? विपक्ष डरा हुआ है, क्योंकि उनके लोग इसमें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही सब साफ हो जाएगा। मैंने बच्चों के पिता ब्रजेश रावत से फोन पर बात की है। मुझे इस घटना का बहुत दुख है। इस वारदात में शामिल दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।’ 
उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को प्रियांश और श्रेयांश नाम के दो भाईयों को स्कूल बस के अंदर से किडनैप किया गया था। सूत्रों की मानें तो अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
इसके बाद बच्चों के पिता उन्हें 20 लाख रुपये दे भी चुके थे, लेकिन शनिवार रात बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा में बबेरू इलाके के पास यमुना नदी में मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों की 21 फरवरी को ही हत्या कर दी गई थी। 
Manthan News Just another WordPress site
				
		