दतिया -जलसंसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने छोटी दीपावली पर्व पर हरिजन वस्ती में जाकर निःसहाय और गरीव बच्चों को नए वस्त्र वितरण किये इस दौरान करीव पांच सौ से अधिक गरीव बच्चों को वस्त्र वितरण किये वस्त्र हाथ में लेकर बच्चों के चहरे की मुस्कान का ठिकाना नहीं था मंत्री डॉ मिश्रा जी ने इस दौरान बच्चों और बड़ो सभी को दिवाली का त्यौहार ख़ुशी से बनाने की अपील की इस दौरान बस्ती के कई जन प्रतिनिधि के आलावा गडमान्य नागरिक मौजूद थे इस दौरान मंत्री डॉ मिश्रा जी ने भारत विकाश परिसद की इस पहल की प्रसंशा की मंत्री डॉ मिश्रा जी ने रोशनी और दीपो के त्यौहार को साथ मिलकर बनाने की बात कही
कार्यक्रम में गणेशदत्त साँवला, दीपक सचदेवा, नीरज गुगौरिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल भूरे चौधरी, मुकेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष कमलू चौबे रामजी यादव श्रीमती क़ुमक़ुम राघविन्द मिश्रा भरत यादव सत्यम पण्डा सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे!युवा मोर्चा दतिया।।
कार्यक्रम में गणेशदत्त साँवला, दीपक सचदेवा, नीरज गुगौरिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल भूरे चौधरी, मुकेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष कमलू चौबे रामजी यादव श्रीमती क़ुमक़ुम राघविन्द मिश्रा भरत यादव सत्यम पण्डा सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे!युवा मोर्चा दतिया।।
Manthan News Just another WordPress site