भोपाल – नर्मदा भवन में मंगलवार सुबह दो दिवसीय कमिश्नर- कलेक्टर-सीईओ कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान कॉन्फ्रेंस में कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान सीएम ने इंदौर कलेक्टर पी नरहरि के कार्यों की सराहना की, उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरणों में वे आगे हैं।
स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एसीएस जुलानिया ने सतना कलेक्टर को फटकारा, कहा ये लक्ष्य पूरा नहीं कर पाएंगे, मुझे शंका है। सतना सीईओ को बैठक का पत्र पहुंचा था लेकिन वे नहीं आए। सीएम ने जीएडी से इस बारे में कार्रवाई करने के लिए कहा।
मजदूर सुरक्षा योजना में नरसिंहपुर, सागर, दमोह, होशंगाबाद टॉप पर हैं। सीएम ने कहा कि मजदूर-श्रमिकों के लिए पंजीयन का अभियान चलाएंगे। दतिया कलेक्टर की माया सिंह ने तारिफ की, भिंड कलेक्टर की भी नवाचार के लिए तारिफ हुई। 10 से 20 वनंबर तक कैंप लगाकर पंजीयन योजना का लाभ दिया जाएगा। शहर और गांव दोनों में केश शिल्पी योजना का लाभ दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि जिले में हर काम परफारर्मेंस बेस्ड होगा। सीआर में प्रदर्शन को दर्ज किया जाएगा।
मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि जनवरी तक पीडीएस में सब ठीक कर दिया जाएगा। भोपाल के मामले में एक और जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी और अफसर हर जिले का दौरा करेंगे।
पूनम पुरोहित