Breaking News

चीनी सामान के विरोध में 10 हजार से ज्यादा बच्चों ने बनाई लम्बी चेन

देवास – देशभर में चीनी सामान के बढ़ते विरोध के बीच मंगलवार सुबह देवास के 100 से ज्यादा स्कूल के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाई। शहर के बीच से बनी पांच किमी लंबी इस श्रृंखला में 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। एक-दूसरे का हाथ थामे सभी चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करने का संदेश दे रहे थे। कुछ बच्चों ने हाथों तख्तियां ली हुई थी, जिसमें चीनी सामान का इस्तेमाल न कर देश को मजबूत बनाने की सलाह दी गई थी। अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ द्वारा इसका आयोजन किया गया। इस दौरान 10 बजकर 10 मिनट पर सभी बच्चों और वहां मौजूद लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान किया।

school children human chain dws 20161025 114735 25 10 2016

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …