प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में चल रहे ‘गृहयुद्ध’ के बीच ‘बुंदेलखंड’ के बहाने सपा और बसपा पर बड़ा हमला बोला है. महोबा पहुंचे पीएम ने कहा कि दोनों पार्टियों के राज में उत्तर प्रदेश के तहत आने वाला बुंदेलखंड बर्बाद हो गया, जबकि इसी दौर में मध्य प्रदेश में भाजपा के राज में तरक्की हुई है.
प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि, एमपी के बुंदेलखंड में जनता के लिए पैसे खर्च हुए. यूपी के बुंदेलखंड के पैकेज का अता-पता नहीं हैं. आजाद भारत में पहली बार कोई प्रधानमंत्री बुंदेलखंड में महोबा पहुंचा है. प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचकर इस खास मौके का जमकर फायदा उठाया. उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कभी सपा तो कभी बसपा. उनकी तो दुनिया चलती रही लेकिन आपका कुछ नहीं हुआ.’ मोदी ने दोनों पार्टी पर आगे निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया.
पीएम ने ऐसे साधा सपा-बसपा पर निशाना
-एमपी के बुंदेलखंड में जनता के लिए पैसे खर्च हुए. यूपी के बुंदेलखंड के पैकेज का अता-पता नहीं.
-एमपी के बुंदेलखंड की तस्वीर बीजेपी सरकार ने बदली, एमपी के बुंदेलखंड में बीजेपी सरकार में तरक्की हुई.
-एमपी के बुंदेलखंड में भाजपा सरकार विकास कर रही है. यूपी के बुंदेलखंड का किसान तबाह हो रहा है.
-बुंदेलखंड अंचल में जल संकट के समाधान के लिए केन और बेतवा नदियों को जोड़ना अटल जी का सपना था और उमा भारती उस काम को आगे बढ़ा रही हैं.
-बुंदेलखंड पैकेज के तहत उत्तर प्रदेश में सिर्फ साढ़े तीन हजार कुओं पर काम हुआ. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में 45 हजार कुएं खोदे गए.
-बुंदेलखंड के लिए दिल्ली से भेजे गए पैसे यूपी में सड़ते रहे, जबकि मध्य प्रदेश में पाई-पाई के हिसाब का काम हुआ.
-मध्य प्रदेश में छह लाख टन अनाज संग्रहण के लिए काम हुआ, यूपी में एक किलो की वृद्धि भी नहीं हुई.
-एमपी के बुंदेलखंड की तस्वीर बीजेपी सरकार ने बदली, एमपी के बुंदेलखंड में बीजेपी सरकार में तरक्की हुई.
-यूपी में सिर्फ 70 योजनाएं शुरू की गईं, एक भी पूरी नहीं की गई, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में 170 योजनाएं पूरी कर दी गईं.
-कच्छ में बुंदेलखंड से भी भयंकर प्राकृतिक संकट था लेकिन आज कच्छ सबसे तेज गति से बढ़ने वाला जिला बना.
-बुंदेलखंड में विकास की बयार के लिए सपा और बसपा से मुक्त होना पड़ेगा
पूनम पुरोहित