प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “पर ड्राप मोर क्रॉप” के आव्हान पर अमल के लिए मध्यप्रदेश भी तैयार है। संपूर्ण प्रदेश में गुरूवार, 13 अक्टूबर को सिंचाई नहरों के रख-रखाव और सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि के लिए विशेष बैठकें की जा रही हैं। जल संसाधन, जनंसपर्क तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गत चार अक्टूबर को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक में सिंचाई परियोजनाओं के काम की समीक्षा करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए थे। गुरूवार को हो रही इन बैठकों में जल उपभोक्ता संस्थाओं के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। जल उपभोक्ता संस्थाओं की ओर से कठिनाइयों की जानकारी भी दी जा सकेगी। इनका निराकरण संबंधित अभियंताइन बैठकों के सम्पन्न होने के बाद 14 एवं 15 अक्टूबर को अभियंता अपने कार्य क्षेत्र का सघन भ्रमण करेंगे। इन कार्यों का प्रतिवदेन प्रमुख अभियंता जल संसाधन को प्रस्तुत करना होगा करेंगे।मंत्री डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि अभियंता क्षेत्र में निरीक्षण करने के बाद नहरों के आखिरी छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित करें। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि नहरों के उचित रख-रखाव और अन्य सिंचाई साधनों को दुरूस्त रखने के लिए क्षेत्र के किसानों से सतत संवाद भी रखा जाए।
Check Also
भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार
🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …