Breaking News

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भोपाल आगमन को देखते हुये गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सुरक्षा वयवस्था को देखने के लिए शौर्ये स्मारक स्थल का जायजा लिया

१४ अक्टूबर को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भोपाल आगमन को देखते हुये गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सुरक्षा  वयवस्था को देखने के लिए शौर्ये स्मारक स्थल का जायजा लिया गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भोपाल का शौर्य स्मारक देश की सरहदों की सुरक्षा तथा राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान हुए अमर शहीद सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर जवानों की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से इस प्रेरणादायी स्मारक के निर्माण की पहल की है। यह स्मारक देश का पहला अनूठा स्मारक हैजहाँ देशवासी सरहदों की सुरक्षा के लिए विकट परिस्थितियों में कर्त्तव्य निर्वहन करने वाले सैनिकों और राष्ट्र की सुरक्षा के कार्यों का जीवंत अनुभव कर सकेंगे।

श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और साथ में अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों की भोपाल यात्रा के कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के चौकस बंदोबस्त किए गए हैं। इसी मकसद से श्री सिंह ने शौर्य स्मारक तथा लाल परेड मैदान स्थित सभा-स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …