उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 12-13 अक्टूबर को नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। श्री शुक्ल इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल 12 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुँचकर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री हर्ष सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने स्थानीय हास्पिटल जायेंगे। श्री शुक्ल 13 अक्टूबर को इंदौर में आगामी 22-23 अक्टूबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 के लिये विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से भेंटकर उन्हें आमंत्रित करेंगे। उद्योग मंत्री 12 अक्टूबर की सुबह वायुयान से नई दिल्ली जायेंगे।