Breaking News

पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने पर सरकार की चुप्पी

   

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया था वादा
 

पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने पर सरकार की चुप्पी
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया था वादा
पेट्रोल के दामों में 5, डीजल में 3 रुपए कटौती करना था
भोपाल. पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का वादा करने वाली कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद इस मामले में चुप्पी साध ली। पेट्रोल के दाम में 5 और डीजल में 3 रुपए कम करने का वादा किया था। इसे लोग वेट में कटौती को जोड़कर देख रहे थे।
विधानसभा चुनाव के पहले अगस्त में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादा किया था कि प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की जाएगी। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्टूबर माह में पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करने का ऐलान किया था। इस दौरान राज्य में महंगाई पर सियासत भी खूब गरमाई। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में महंगाई कम करने का वचन भी दिया था।
– घर की रसोई सस्ती करने का भी है वादा
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बिन्दु क्रमांक 33.4 में घर की रसोई सस्ती करने का वादा किया है। वादा किया था कि गृहियों को घर के वजट की चिंता से मुक्ति मिलेगी, लेकिन करीब 55 दिनों में ऐसा कोई प्रयास नहीं हुआ कि रसोई सस्ती हो सके। इस मामले में जिम्मेदार भी चर्चा करने से कतरा रहे हैं।

– मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा वेट
पड़ोसी राज्यों की बात करें तो मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वेट लगता है। हालांकि, वेट कम करने की मांग लगातार उठती रही है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बिन्दु क्रमांक 33.4 में घर की रसोई सस्ती करने का वादा किया है। वादा किया था कि गृहियों को घर के वजट की चिंता से मुक्ति मिलेगी, लेकिन करीब 55 दिनों में ऐसा कोई प्रयास नहीं हुआ कि रसोई सस्ती हो सके। इस मामले में जिम्मेदार भी चर्चा करने से कतरा रहे हैं।
आमजन से वादा किया है, इसे पूरा करेंगे, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने का ऐसा कोई विचार नहीं है। यह निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे।
– तरुण भनोट, वित्त मंत्री

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …