*(हम एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहते है देश ही उसका घर हो देश ही उसका परिवार हो)*
*(जिस पर स्वयं भ्रष्टाचार के आरोप हैं वे दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं यह चिंता और चिंतन का विषय है – डॉ श्री मिश्र)*
आज झांसी पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री, एवं उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रभारी सहप्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया।
डॉ श्री मिश्रा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा भाइयों में भाइयो मे आप ही के क्षेत्र का रहने वाला हूं आपका पड़ोसी हूं पिछली बार की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी इस बार बहुत अच्छे वोटो से जीतेगी
2G 3G हो जीजाजी जैसे घोटालों में लिप्त, माता जी बेटा जी और जीजाजी तीनों ही जमानत पर बाहर है भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त परिवार दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाता है यह चिंता और चिंतन का विषय है उन्होंने कहा कि हमारे योगी पर हमारे मोदी पर कोई भर्ष्टाचार का आरोप नही लगा सकता ।पहले मुख्यमंत्री सी एम हाउस से वसूली होती थी चाहे वह सपा की सरकार हो या बी एस पी की । ड़ॉ मिश्रा ने कहा कि हम एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहते है जिसका कोई अपना घर न हो परिवार न हो देश ही उसका घर हो देश ही उसका परिवार हो न कि ऐसा प्रधानमंत्री जिसका वंशवाद हो जिसका ठप्पा हो कि प्रधानमंत्री तो सिर्फ हमारे वंश का ही बनेगा। उन्होंने कर्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक ऐसा नेता चाहते है जो कि न केवल भारत का प्रधानमंत्री हो वल्कि विश्व का नेता हो और ये क्षमता सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी में है । साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनाने में यू पी के लोगों का बड़ा हाथ होता है इसलिए आप एक ऐसा प्रधानमंत्री को चुने जो खुद के लिए नही देश के लोगो के लिए काम करे । साथ ही उन्होंने कहा कि देश के 42 दल साथ मिलकर मोदी जी को रोकने में लगे है । 42 दल एक साथ मिलकर मोदी जी को रोकना चाहते है । अब ये दल इकट्ठा क्यों हुए क्योंकि वे समझ गए है ये मोदी है अगर ये रहेगा तो न तो ये खाएगा और न खाने देगा । तेजस्वी यादव पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक बार तेजस्वी यादव कह रहे थे कि मोदी सबसे भ्रष्ट है तो मैंने सोचा की तेजस्वी भैया आपके पिताजी तो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे इसलिए जेल काट रहे है । उन्होने कहा कि 5 साल में यू पी में इतना अंतर आ गया कि पहले जो लोग टोपी लगाते थे वे अब टीका लगाने लगे है । डॉ मिश्रा ने लोगों से अपील की की वे बीजेपी को वोट दे विकास को वोट दे