
कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि 80 लाख किसानों के खाते में दो-दो लाख नहीं डाले गए तो लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सरकार ठप कर दूंगा. पहले कलम की ताकत से लोगों के काम करता था, अब मुझे लड़कर जनता के काम कराना पड़ेगा. हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता. अगर हम चाहते तो जोड़तोड़ से सरकार बना सकते थे. मैं जब भी प्रदेश में सरकार बनाऊंगा पूरे बहुमत से ही बनाऊंगा.मोदी सरकार के बजट की तारीफ करते हुए शिवराज ने कहा कि यह बजट स्वतंत्र भारत के इतिहास का क्रांतिकारी बजट है. यह देश के विकास और गरीब व मध्यम वर्ग का बजट है. पांच लाख तक की आय पर करने देने से छूट से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. किसानों के खाते में 6000 प्रति वर्ष डलेंगे, असंगठित मजदूर को 3 हजार मासिक पेंशन तक का प्रावधान बजट में किया गया है, जो सराहनीय है. हम लोकसभा चुनाव में पहले से ज्यादा जीते, इसका पूरा प्रयास करेंगे.