Breaking News

कुपोषित बच्चों को रक्त की जरूरत की बात सुनी तो कोलारस में उमड़ पड़ा युवाओं का सैलाब

कुपोषित बच्चों को रक्त की जरूरत की बात सुनी तो कोलारस में उमड़ पड़ा युवाओं का सैलाब

सवा सौ युवाओं ने उत्साह पूर्वक किया रक्त दान

युवा बोले हमारे होते खून की कमी से नही जा सकती किसी मासूम की जान

कोलारस- कहते हैं कि जनसेवा ओर पीड़ित मानवता की सेवा का कोई धर्म नही होता है। ये तो बस जरूरत मंद की मदद कर प्राप्त होने वाले आत्मसुख के लिए की जाती है।ओर इसका इतना अच्छा उदाहरण ओर कहाँ मिलेगा। जैसा आज कोलारस में देखने को मिला। दरअसल बात ये है कि विगत दिवस एक मैसेज वायरल हुआ था कि दस्तक अभियान में चिन्हित कुपोषित बच्चों को आवश्यक ब्लड की कमी है। मेसेज को सुनते ही कोलारस के युवाओं ने आग्रह किया की हम रक्तदान करने को तैयार हैं। और इसी तारतम्य आज जिले की ब्लड यूनिट कोलारस में आई और युवाओं की रक्तदान के लिए उत्सुकता देख हैरत में पड़ गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी जयपाल जाट का विशेष योगदान रहा।

कोलारस में रक्तदान की खबर सुनकर उमड़े युवाओं के सैलाब में 95 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिन्होंने पहले कभी भी रक्तदान नही किया है। लेकिन कुपोषित बच्चों के लिए रक्त की कमी की बात सुनी तो युवाओं से रहा नही गया और तय समय से एक घण्टे पहले ही अस्पताल जाकर बैठ गए। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनपाल यादव, एवं एनएसयूआई केप्रदेश सचिव गोलू गौड़ ने भी सोसल मीडिया पर मैसेज देखकर कोलारस अस्पताल में आकर रक्तदान किया।

एक सैकड़ा से ऊपर लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान को उत्सव मानकर आज कोलारस में रिकॉर्ड यूनिट रक्तदान किया जिसमें कोलारस नगर के लगभग एक सैकड़ा युवाओं सहित अस्पताल के स्टाफ ने रक्तदान किया। आलम ये रहा कि 8 बजे तक शहर की युवा रक्तदान करने के लिए अपनी बारी का इंतेजर करते रहे।

28 टोल कर्मियों ने भी किया रक्तदान

कोलारस के युवाओं के साथ साथ पुरणखेड़ी टोल के टोल मैनेजर महेंद्र तोमर के नेतृत्व में भी 28 टोल कर्मियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान के अवशर पर टोल मैनेजर तोमर ने कहा कि रक्तदान से किसी मासूम की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी हमेशा ऐसे कार्यक्रमों के लिए तैयार हैं।

कोलारस के युवाओं का बहुत आभार

जिले यूनिट में रक्त की कमी के चलते हमने मीडिया के साथियों के माध्यम से लोगों से अपील की थी और मुझे बहुत खुशी है कि कोलारस के लोगों ने इतना बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इसके लिए हम बहुत आभारी हैं।

डॉ अलका त्रिवेदी
बीएमओ कोलारस

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …