Breaking News

मध्य प्रदेश में 3 मई के बाद रात 12 बजे तक खुली रह सकती हैं दुकानें

प्रदेश में दुकानें खुलने और बंद करने का वक्त में बदलाव किया जा सकता है।

भोपाल. लॉकडाउन के बाद बाजार को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार बड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत प्रदेश में दुकानें खुलने और बंद करने का वक्त में बदलाव किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में दुकानें खोलने का वक्त सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक किया जा सकता है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश दे दिए हैं।

इसके साथ ही शिवराज सरकार ने तय किया है कि लॉकडाउन के बाद चीन से आने वाली कंपनियों के लिए मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने और निवेश के लिए बेहतर माहौल दी जाएगी। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि उद्योग और श्रम नीति ऐसी बनाई जाए कि यह कंपनियां मध्य प्रदेश आने को मजबूर हो जाएं।

एक रिटर्न का नियम

सिएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि ऐसा नियम बनाया जाए, जिससे कारोबारियों को सिर्फ एक ऑनलाइन रिटर्न भरना पड़े। फिलहाल 16 श्रम कानूनों में 61 रजिस्टर के स्थान पर एक रजिस्टर रखने और 13 रिटर्न के बजाय 2 रिटर्न का प्रवधान किया है।

Check Also

MP में सरकारी भर्तियों के लिए अब `वन एग्जाम`, CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, UPSC की तर्ज पर होगी सिर्फ एक परीक्षा

🔊 Listen to this MP News-मध्यप्रदेश में सभी सरकारी भर्तियों के लिए यूपीएससी की तरह …