मंथन न्यूज भोपाल
जनसंपर्क जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दतिया दौरे पर रहेंगे मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा 25 तारीख शनिवार को प्रातः 9:00 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे, प्रातः 9:30 बजे दतिया आगमन एवं मॉ पीतांबरा पीठ /शनि मंदिर पूजा/ एवं दर्शन करेंगे प्रातः 10:00 बजे भांडेर रोड पर बनने वाले नए कलापुरम सेवढा बायपास मार्ग का अधिकारियों (कलेक्टर/एसपी आर डी,सी /कॉन्ट्रैक्टर) के साथ स्थल निरीक्षण करेंगे प्रातः 10:30 बजे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को दूसरी एवं तीसरी किस्त का वितरण एवं संबल योजना के हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि के वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे (स्थान वृंदावन धाम) दोपहर 12:30 बजे दतिया निवास आगमन दोपहर 3:30 बजे ग्राम गढा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे प्रातः 4:00 बजे ग्राम उदगांवा में बैठने जाएंगे शाम 4:30 बजे ग्राम उदगंवा दतिया से प्रस्थान डबरा के लिए सांय 5:00 बजे डबरा आगमन एवं शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे शाम 7:00 बजे प्रस्थान दतिया के लिए रात्रि 7:30 बजे दतिया आगमन एवं वृंदावन धाम में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण समितियों का आभार प्रकट करेंगे! एवम सहभोज में सम्मिलित होंगे रात्रि 8:30 बजे दतिया से प्रस्थान डबरा के लिए रात्रि 9:00 बजे आगमन एवं रात्रि विश्राम!
26 तारीख शनिवार को प्रातः 8:45 बजे डबरा से प्रस्थान ग्राम उपराय दतिया के लिए प्रातः 9:00 बजे उपराय आगमन एवं हाई स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे (लागत राशि 100 करोड़) प्रातः 10:00 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेंट करेंगे प्रातः 10:30 बजे दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे दोपहर 12:30 बजे दतिया निवास आगमन आरक्षित दोपहर 3:30 का रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे! शाम 5:00 बजे दतिया से प्रस्थान डबरा के लिए 5:30 बजे डवरा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे रात्रि 10:30 बजे डबरा से प्रस्थान ग्वालियर के लिए रात्रि 11:30 पर ग्वालियर आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान
27 को भोपाल पहुंचेंगे
Check Also
महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर –
🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …