Breaking News

'दिल से' को हुए 20 साल, इतने सितारों का जीवन बदला था इस फिल्म ने

मंथन न्यूज मुम्बई
शाहरुख़ ख़ान के करियर में कुछ फ़िल्में ऐसी हैं, जिन्होंने उन्हें बतौर कलाकार स्थापित करने में काफ़ी मदद की है। इन्हीं फ़िल्मों में शामिल है ‘दिल से…’, जिसने 21 अगस्त को 20 साल का सफ़र पूरा कर लिया है। ‘दिल से…’ बॉक्स ऑफ़िस पर सफल नहीं रही थी, मगर इस फ़िल्म ने इंडस्ट्री को प्रीति ज़िंटा जैसी अदाकारा दी, वहीं मलायका अरोरा ख़ान को लोकप्रियता दिलवाई।
‘दिल से…’ को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था। देश के उत्तर पूर्व राज्यों में आतंकवाद गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर बनी इस प्रेम कहानी में शाहरुख़ ख़ान और मनीषा कोइराला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, जबकि प्रीति ज़िंटा ने फ़ीमेल सेकंड लीड के तौर पर डेब्यू किया था। फ़िल्म का निर्माण मणि रत्नम के अलावा राम गोपाल वर्मा और शेखर कपूर ने किया था।

इस फ़िल्म की कहानी मणि रत्नम ने आज के मशहूर निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ मिलकर लिखी थी। मणि रत्नम ने इस फ़िल्म के निर्माण-निर्देशन के साथ ट्रायलॉजी पूरी की थी, जिसकी दो फ़िल्में रोजा और बॉम्बे पहले आ चुकी थीं। ये दोनों फ़िल्मों की पृष्ठभूमि आतंकवाद ही थी। मणि ने देश के अलग-अलग हिस्सों में उस दौर में संगीन हो चुकी आतंकवाद की समस्याओं को रेखांकित किया था।
‘दिल से…’ समानांतर सिनेमा की ज़रूरी फ़िल्म मानी जाती है। वैसे तो शाहरुख़ अपने करियर की शुरुआत से ही माया मेमसाब जैसी प्रयोगवादी फ़िल्मों से जुड़े रहे हैं, मगर नब्बे के दशक के आख़िरी दौर में जब ‘दिल से…’ आई तो शाहरुख़ मसाला फ़िल्मों के कामयाब हीरो के तौर पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। ‘दिल से…’ जैसी फ़िल्म, जिसमें नायक-नायिका की क्लाईमैक्स में मौत हो जाती है। मनीषा ने फ़िल्म में आतंकवादी संगठन से जुड़ा किरदार निभाया था, जो सुसाइड बॉम्बर होता है। शाह रुख़ ऑल इंडिया रेडियो के प्रोग्राम एक्ज़ीक्यूटिव के रोल में थे। प्रीति ज़िंटा, शाहरुख़ के किरदार की मंगेतर के रोल में थीं। प्रीति ने 20 साल पूरे होने पर मणि रत्नम, शाहरुख़, मनीषा कोइराला और फराह ख़ान को शुक्रिया बोला है।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …