Breaking News

दीपक जलाने से कोरोना जैसी नकारात्मक ऊर्जा का होगा नाश- नरोत्तम मिश्रा

भोपाल-पांच अप्रैल को रात के नौ बजे बिजली बंद कर घर के दरवाजे और बालकनी में दीया जलाने/मोबाइल टार्च जलाने की पीएम की अपील पर म.प्र के पूर्व मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। नरोत्तम मिश्रा ने पीएम की अपील को कोरोना संक्रमण को रोकने व नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने में सफल रामवाण बताया है। साथ ही नरोत्तम मिश्रा जी कहा यह पहल कोरोना से जंग लड़ने में लोगों को नई ऊर्जा प्रदान कर उन्हें लॉक डाउन के अवसाद से बाहर निकालेगा। इस संदर्भ में मिश्रा जी की यह प्रतिक्रिया सुनने को मिली। जो व्यक्ति नियमित रूप से सुबह और शाम अपने घर मंदिर में, मुख्य द्वार पर, देवी-देवताओं के समक्ष दीपक जलाते हैं। ऐसा माना गया है कि दीपक जलाने से घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। अगर हम बुजुर्गों की बात माने तो दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। इसका वैज्ञानिक कारण भी है। अगर आप अपने घर में देसी घी या सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं तो इसके धुएं से घर में नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इसके साथ ही घर में सात्विकता आती है और घर में मौजूद वैक्टीरिया भी समाप्त हो जाते हैं।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …