भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे की जिला बैठक सोमवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक को संसद से मंजूरी्र पर मोर्चा ने सांसद मनोहर ऊंटवाल का स्वागत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना। अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, राज्य मंत्री दीपक जोशी, पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सैंधव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बहादुर मुकाती, महेश पाटीदार, मदनलाल कहार आदि उपस्थित थे। ्रसांसद ऊंटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग की 70 वर्ष पुरानी मांग को मान लिया है। इसके तहत केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की घोषणा की है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ा वर्ग के हितों पर ध्यान दिया। राज्य मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए पिछडे़ वर्ग की महत्वपूर्ण मांग को मंजूरी दी है। बैठक में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुरेश पटेल, कमल पटेल, रामभाउ कुमावत, राजेश बारोड़, राजकुमार बाई, सावन राठौर, रामस्वरुप नागर, पंकल झिलीवाल, दिनेश जाट, संतोष प्रजापति, अर्जुन चौधरी, निलेश सेन आदि उपस्थित थे
Check Also
लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000
🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …