भोपाल। प्रदेश सरकार अगले महीने से 62000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड को परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बार संगीत और खेल शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी। साथ ही 18000 पद ऐसे अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे, जो 200 दिन या 3 साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शाह ने कहा कि नए शिक्षकों की नियुक्ति चुनाव बाद ही हो पाएगी।
यह बात स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने गुना में कही। उन्होंने यह भी कहा कि अतिथि शिक्षकों के लिए पदों के आरक्षण की वजह से एससी, एसटी और आेबीसी के लिए आरक्षित पदों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अतिथि शिक्षकों को सामान्य श्रेणी के लिए बचे पदों में ही आरक्षण मिलेगा।
Check Also
महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर –
🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …