Breaking News

गुरुवार को हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार दो दर्जन गाड़ियां तैयार करने के निर्देश ।

भोपाल- मध्य प्रदेश सरकार में दूसरा मंत्रिमंडल गठन आज मंगलवार के स्थान पर अब गुरुवार को होगा । जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिल्ली रवाना हो चुके हैं , जहां मंत्रिमंडल गठन के विषय में भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से वह चर्चा करेंगे । दिल्ली से देर रात को लौटने के बाद कल दोपहर को इस मामले में सारी तैयारियां करते हुए गुरुवार को सुबह मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों को तैयार करने के लिए स्टेट गैरेज को आदेश एवं निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।

22 मंत्री ले सकते हैं शपथ ।

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विगत 1 माह से अधिक समय से लगातार मंत्रिमंडल का गठन डाला जा रहा था , लगभग 15 दिवस पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच मंत्रियों को शपथ दिलाते हुए अगला कैबिनेट का विस्तार मई के प्रथम सप्ताह में करने का निर्णय लिया था, परंतु मंगलवार को प्रशासनिक एवं राजनीतिक व्यवस्थाओं के चलते 5 तारीख से पूर्व दिल्ली नहीं जाने के कारण यह मंत्रिमंडल विस्तार 7 मई अर्थात गुरुवार तक टाल दिया गया था । परंतु आज प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को यह मंत्रिमंडल विस्तार के विषय में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिसमें 22 मंत्रियों को शपथ दिलाने की जानकारी प्राप्त हुई है ।

सिंधिया से जुड़े हुए सभी बनेंगे मंत्री ।

विगत 3 वर्ष पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के विषय में जिस तरह खुलकर समर्थन करते हुए उन्हें मध्य प्रदेश सरकार अर्थात बीजेपी सरकार बनाने का मुखिया कहते हुए उनकी जबरदस्त तारीफ की थी , उस को दृष्टिगत रखते हुए ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश सरकार के वर्तमान कैबिनेट मंत्रियों में विशेष रूप से सिंधिया समर्थकों को सर्वप्रथम सम्मान दिया जाएगा। प्रसाद सिंधिया कोटे से लगभग सभी निलंबित बागी विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा ।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …