Breaking News

चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी: राज्य पुलिस सेवा के 182 अफसरों के तबादले

भोपाल।चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के पालन के चलते mp में इन दिनों अधिकारियों के फेरबदल का दौर जारी है। ऐसे में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के बाद अब गृह विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के 145 डीएसपी रेंक और 37 एएसपी रेंक के अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी कर दी है।
वहीं चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पदस्थ व पिछले चुनाव में रह चुके अफसरों को भी बदला जाना है।IAS के हो चुके हैं तबादले
वहीं इससे पहले राज्य सरकार ने 7 आइएएस के तबादले कर दिए थे। जिसके बाद दिल्ली से डेपुटेशन पर लौटे अनुराग जैन को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। उन्हें एसीएस एपी श्रीवास्तव के अचानक अवकाश पर चले जाने के बाद यह जिम्मेदारी दी है।मुख्यमंत्री की नाराजगी के कारण नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को हटाकर पशुपालन विभाग का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है। इस विभाग से जुड़े कई प्रोजेक्ट गति नहीं पकड़ पा रहे थे।मुख्यमंत्री ने कई बार नाराजगी व्यक्त की, लेकिन सुधार नहीं हुआ। आखिरकार श्रीवास्तव को हटाकर पावर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी संजय शुक्ला को यहां की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। श्रीवास्तव से ऊर्जा विकास निगम एमडी की जिम्मेदारी भी वापस ले ली गई है।IAS: किसे कहां भेजा…
अनुराग जैन को पीएस वित्त विभाग में भेजा गया। अजीत केसरी को पीएस संसदीय कार्य अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में भेजा गया। मनु श्रीवास्तव को पीएस पशुपालन, राजीव दुबे को सचिव जेल और स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाला गया।अनिल सुचारी को एमडी पाठ्यपुस्तक, आईरिन सिंथिया को संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र का भेजा गया। शिवराज सिंह वर्मा को अपर आयुक्त आबकारी ग्वालियर का चार्ज दिया गया। संजय शुक्ला को पीएस नवकरणीय ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। श्रीमन शुक्ला को एमडी राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।




DSP तबादला सूची इस प्रकार है –





Check Also

शिवपुरी में सोशल मीडिया पर राम और अंबेडकर को लेकर विवादित पोस्ट: तीन थानों में एफआईआर, IT एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और संविधान निर्माता …