(ट्विटर संग्राम) दिग्विजय सिंह के ट्विट पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का पलटवार भाजपा जिंदा टाईगरों की पार्टी
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-चीन LAC पर सेना के वीर जवानों के बीच खड़े हैं – डॉ नरोत्तम मिश्रा
भोपाल
भाजपा और कांग्रेस सोशल मीडिया पर आमने सामने है वही सोशल मिडिया पर ही वार पलटवार का सिलसिला शुरू है। ट्विटर, सोशल मिडिया आज राजनीतिक क्षेत्र का अखाडा बना हुआ है। जहां काग्रेंस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्विट कर भाजपा के मंत्री मंडल विस्तार को लेकर सबाल खडें किये तो वहीं भाजपा के कद्दावर और वरिष्ठ नेता गृह, स्वास्थ्य ओर परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम भी एक्टिव मोड में है उन्होंने दिग्विजय के ट्विट पर पलटवार किया है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्विट किया
” बिल्कुल सही कह रहे हैं..भाजपा ज़िंदा टाइगरों की पार्टी है..देखा ही होगा आपने कैसे पाकिस्तान को सबक सिखाया और आज भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-चीन LAC पर सेना के वीर जवानों के बीच खड़े हैं।