Breaking News

118 लीटर शराब व 800 लीटर महुआ लाहान के साथ महिला गिरफ्तार जेल भेजा*

गुना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना ने रामा बाई सहरिया को जेल भेजा।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सिलावटी में दबिश देकर 118 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की इस दौरान करीब 800 लीटर महुआ लहान सैंपल लेकर शेष लाहान को मौके पर ही नष्ट किया आबकारी विभाग ने मौके पर रामा बाई सहरिया को गिरफ्तार किया शराब की कीमत करीब 50,000 है इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …