Breaking News

शिवपुरी ब्रेकिंग -मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी सबल योजना को पलीता लगाने वाले 2 जेई को एसई अग्रवाल ने किया सस्पेंड

शिवपुरी के विधुत मंडल के एस ई राजेंद्र अग्रवाल ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुये शिवपुरी जिले के विद्युत मंडल मैं पदस्त दो जे ई (करेरा) हरिओम शंकर यादव और (पोहरी) अभिनाश गौतम सहित एक हेल्पर रवि सेन  को सस्पेंड किया गया है! साथ ही 12 जेई को कारण बताओ नोटिश जारी किया गया! यह कार्यवाही मुख्यमंत्री मंत्री की महत्बकाँक्षी सवल योजना के रजिस्टेशन कार्ये मैं लापरवाही बरतने ओर टारगेट पूरा न करने के चलते कि गयी!ज्ञात हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में आम जनता को विद्युत बिल माफी से राहत देने के लिए सबल योजना का शुभारंभ किया  है जिसके तहत हर जिले में रजिस्ट्रेशन कर आम जनता को बिजली बिल माफ कर राहत देने का कार्य किया जा रहा है

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …