शिवपुरी खबर/पूनम पुरोहित/
बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का वहिष्कार
बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों ने किया करैरा उपचुनाव के वहिष्कार का एलान
ग्रामीण बोले लाइट नही तो वोट नही,तीन साल से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं ग्रामीण
विधानसभा उपचुनाव के तारीखों का एलान भले ही न हुआ हो लेकिन मतदान के बहिष्कार की बात सामने आने लगी है करैरा विधानसभा के निचरोली गाव में भी आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिला जहां बिजली न मिलने से परेशान ग्रामीण महिला पुरुषों ने हाथों में तख्तियां और बेनर लेकर मतदान के बहिष्कार की बात बात कहते हुए प्रदर्शन किया जिनपर लिखा था कि लाईट नही तो वोट नही , दरअसल ग्रामीण घरेलू उपयोग के लिए कई सालों से लाईट न मिलने से परेशान है खेती के लिए तो उन्हें खेत कुओं पर बिजली मिल रही है लेकिन उनके घरों में जलाने के लिए सालों से लाईट नही है अटल ज्योति का गाव में कोई लाभ नही मिला है लाईट न होने से मोबाइल चार्ज न होने , बच्चो की पढ़ाई न हो पाने , अंधेरे में कीड़े कटे का डर होने के बात ग्रामीण कर रहे है ग्रामीणों का कहना यह भी है उनके घरों में बिजली के मीटर नही है लाईट नही आ रही है लेकिन बिजली विभाग बिल लगातार उन्हें दे रहा है गाव में बिरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीण तहसील कार्यालय भी पहुचे जहाँ तहसीलदार को उन्होंने नारेबाजिकर ज्ञापन सौंपा है