Breaking News

ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपीगण को भेजा जेल

शाजापुर। न्‍यायालय जेएमएफसी शाजापुर सुश्री हर्षिता सिंगार द्वारा आरोपीगण फूलसिंह पिता बिहारीलाल गुर्जर उम्र 25 वर्ष व लाडसिंह पिता बिहारी लाल गुर्जर उम्र 24 वर्ष को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया ।

सहा. जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति.डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरियादी मो.नासिर खां निवासी ग्राम मकोडी ने थाना सुंदरसी पर रिपोर्ट लिखाई की दिनांक 14.02.2020 को रात्री में उसने अपने घर के सामने न्‍यू होलेण्‍ड ट्रेक्‍टर क्रमांक एम.पी. 37-ए/3779 रखा था। रात्री करीबन 2 बजे ट्रेक्‍टर स्‍टार्ट करने की आवाज सुनाई देने पर फरियादी ने बहार जाकर देखा तो ट्रेक्‍टर नही दिखा कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। फरियादी की रिपेार्ट पर से अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपीगण को पुलिस थाना सुंदरसी द्वारा विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …