Breaking News

एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ हर नागरिक पौधे अवश्य लगाएं : श्रीमती गौर स्कूल परिसर गोविन्दपुरा में हुआ पौध-रोपण

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने नागरिकों से आग्रह किया कि वह “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़ पौधे अवश्य लगाएं। श्रीमती गौर शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला वी.डी.ए. कॉलोनी गोविन्दपुरा के परिसर में पौधा-रोपड़ कर रही थी। श्रीमती गौर के साथ जन-प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भी पौधे लगाए।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने स्कूल के बच्चों को छाते भी वितरित किए। अतुल, अंजान और उनके साथियों ने स्कूली बच्चों को वितरण के लिए 36 छाते उपलब्ध करवाए। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …