Breaking News

**कुम्हरौआ निवासी ने एसपी से लगाई गुहार, बहू पर बेटे को परेशान करने का आरोप**,

**कुम्हरौआ निवासी ने एसपी से लगाई गुहार, बहू पर बेटे को परेशान करने का आरोप**,

शिवपुरी जिले के दिनारा क्षेत्र में ससुराल पक्ष ने अपनी बहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में बहू पर आरोप लगाया गया है कि वह उनके परिवार और बेटे को मानसिक रूप से परेशान कर रही है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बहू घर में नहीं रहती और कई बार महीने-महीने के लिए कहीं चली जाती है, जिससे परिवार में असामान्य स्थिति उत्पन्न हो रही है।

ससुराल पक्ष का कहना है कि बहू ने एक छोटे बच्चे की जिम्मेदारी नहीं ली है और उसकी देखभाल में लापरवाह है। बहू के पति, हर नाम कुशवाहा, ने बताया कि उसने हाल ही में आत्महत्या करने की कोशिश की थी और अब परिवार उससे छुटकारा पाना चाहता है। इसी कारण उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

 

**पति ने भी किया शिकायत पत्र दायर**

पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने एक आवेदन पत्र भी दायर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सपना को उसके ससुराल वाले जबरदस्ती अपने पास रखे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ससुराल वाले 50,000 रुपये की मांग कर रहे हैं और बच्चे की हत्या की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए अपील की है कि उनकी पत्नी को उसके पास भेजा जाए और ससुराल पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। इस स्थिति से न केवल परिवार के सदस्यों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि समाज में घरेलू विवादों और उनकी प्रभावों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाने की आवश्यकता है।

Check Also

अर्थव्यवस्था को पंख लगेंगे आज के बजट से _ धैर्यवर्धन 

🔊 Listen to this शिवपुरी 01/02/2025 अर्थव्यवस्था को पंख लगेंगे आज के बजट से _ …