दिल्ली चुनाव में डॉ नरोत्तम मिश्रा को मिली बड़ी अहम जिम्मेदारी, पालम विधानसभा में बैठक ले बनाई रणनीति
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में जीत का मंत्र देते हुए कहा कि परिश्रम की सफलता की कुंजी है। दिल्ली कि जनता अव बदलाव का मन बना चुकी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश के कद्दावर नेता व पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कि इंट्री हो गई है। पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुए दक्षिण दिल्ली कि विधानसभा सीटों पर सक्रिय कर दिया है। डॉ मिश्रा ने पालम विधानसभा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर मंथन किया।
दिल्ली में सरकार भाजपा की ही बनेगी
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में जीत का मंत्र देते हुए कहा कि परिश्रम की सफलता की कुंजी है। दिल्ली कि जनता अव बदलाव का मन बना चुकी है। आपको बस इस मन को आप व कांग्रेस के झूठे वादों व बयानों से भृमित नही होने देना है। इस बार दिल्ली में सरकार भाजपा की ही बनेगी।
बैठक में यह रहें उपस्थित
बैठक में पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,हरियाणा के पूर्व मंत्री कैलाश ,पालम विधानसभा के पूर्व विधायक बर्म देव सौलंकी, विधानसभा सभा प्रभारी सुमन डागर, संयोजक मनोज शर्मा, विस्तारक जितेंद्र पाटीदार सहित विधानसभा के सभी पार्टी पार्षद,मंडल अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। बता दे कि यहां से भाजपा ने कुलदीप सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।
प्रचंड जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका
गौरतलब है कि डॉ मिश्रा को इससे पूर्व पार्टी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यो के चुनाव में महत्व पूर्ण जिम्मेदारियां सौप चुकी है। हाल ही में ही संम्पन महराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तो डॉ मिश्रा ने अपने प्रभार वाली लगभग सभी सीटों पर भाजपा व गठबंधन को प्रचंड जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।