Jan 30, 2025 at 08:37
शिवपुरी में महिला ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए
**शिवपुरी**: शिवपुरी जिले की कमलागंज घोसीपुरा निवासी एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत करते हुए गुरुवार को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है।
महिला पीड़िता, संजना शाक्य, ने बताया कि उसकी शादी छह साल पहले राजापुर निवासी प्रकाश शाक्य से हुई थी। प्रारंभ में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन एक साल के अंदर ही उसे ससुराल में प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
संजना का आरोप है कि उसके पति और अन्य ससुराल वाले लगातार बाइक और एक लाख रुपए की मांग करते थे। उन्होंने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। संजना ने यह भी बताया कि जब वह गर्भवती थी, तब उसके पति ने शराब के नशे में उसके पेट पर लात-घूसें मारे, जिससे उसका गर्भपात हो गया और उसके जुड़वां बच्चों की मौत हो गई।
संजना पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है और उसका कहना है कि उसके पति का जुआ खेलने और शराब पीने का आदी है। उसने बताया कि जब उसने इस प्रताड़ना की शिकायत अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से की, तो उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वालों का आचरण नहीं बदला।
महिला ने फिजीकल पुलिस थाना में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई, और ससुराल पक्ष के लोग उसे धमकी दे रहे हैं। संजना ने पति प्रकाश शाक्य सहित सास सुंदर बाई, जेठ और जेठानी समेत 9 लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।