Breaking News

नई मान्यता-नीति के विरोध में शिवपुरी के निजी स्कूल बंद

Jan 30, 2025 at 08:35

नई मान्यता-नीति के विरोध में शिवपुरी के निजी स्कूल बंद

**शिवपुरी, मध्य प्रदेश** – मध्य प्रदेश में निजी स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेशभर के सभी निजी स्कूल बंद रहे। नई मान्यता नीति के विरोध में की गई इस हड़ताल से हजारों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई। शिवपुरी में स्कूल संचालकों ने रैली निकालकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

स्कूल संचालकों का कहना है कि सरकार की नई नीतियां स्कूलों के लिए घातक साबित होंगी। विरोध के मुख्य मुद्दों में 40,000 रुपए की एफडी जमा करने का प्रावधान, रजिस्टर्ड किरायानामा की अनिवार्यता, आरटीई के तहत प्रति वर्ष 4,000 रुपए का अतिरिक्त शुल्क और शिक्षकों के आधार सत्यापन की अनिवार्यता शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में वर्तमान में 38,000 निजी स्कूल हैं, जिनमें 60 प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं 94,000 सरकारी स्कूलों में मात्र 40 प्रतिशत बच्चे पढ़ते हैं। संचालकों का आरोप है कि नई नीतियों के चलते 60 प्रतिशत निजी स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।

कांग्रेस ने किया समर्थन

इस हड़ताल को कांग्रेस का भी समर्थन मिला। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह और कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चौहान ज्ञापन सौंपते समय स्कूल संचालकों के साथ मौजूद रहे। स्कूल संचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह गतिरोध सरकार और निजी स्कूल संचालकों के बीच एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है, जो आने वाले समय में शिक्षा प्रणाली पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …