Breaking News

बड़ी खबर : सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्‍ता बढ़ा, 9 लाख 60 हजार लोगों को मिलेगा लाभ


गुजरात सरकार ने राज्‍य के दस लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन देने के इरादे से उनका महंगाई भत्‍ता बढ़ाया है।
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने राज्‍य के दस लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन देने के इरादे से उनका महंगाई भत्‍ता बढ़ाया है।
सरकार की तिजोरी पर इससे एक हजार करोड़ से अधिक का बोझ पड़ेगा। मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन मिल सके इसके लिए गुजरात सरकार प्रयास रत है।

उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने बातया कि राज्‍य के 9 लाख 60 हजार सरकारी कर्मचारी व पेंशनरों का महंगाई भत्‍ता 9 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया है।
इससे सरकार की तिजोरी पर 1 हजार 71 करोड़ का भार आएगा। महंगाई भत्‍ता जनवरी 2019 से लागू होगा तथा कर्मचारियों को जुलाई का वेतन बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते के साथ दिया जाएगा।
राज्‍य सरकार के 2 लाख 6447, पंचायत विभाग के 2 लाख 25083, अन्‍य करीब 80 हजार तथा साढ़े चार लाख से अधिक पेंशनर इसमें शामिल हैं।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …