Breaking News

अपने 18 सांसदों के साथ उद्धव ने किए रामलला के दर्शन, बोले- बनकर रहेगा राम मंदिर

अयोध्या। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे रविवार सुबह विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे। उनके साथ बेटे आदित्य ठाकरे भी थे। उद्धव ने लोकसभा चुनाव में जीते अपने 18 सांसदों के साथ रामलला के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किय और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। बकौल उद्धव, उनका बार-बार अयोध्या आने का मन करता है। यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आए और उसके हिसाब से मंदिर बने। इसके बाद भी यदि मोदी सरकार राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई फैसला करती है तो शिवसेना उसके साथ रहेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या जरूर पड़ी तो शिवसैनिक आगे आएंगे और मंदिर बनवाएंगे, तो उन्होंने कहा, जरूरत पड़ने पर शिवसैनिक ऐसा करेंगे।
उद्धव ने कहा, सोमवार से संसद का सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले शिवसेना सांसद रामलाल की आशीर्वाद लेने यहां आएं हैं। उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है, इसलिए शिवसेना राम मंदिर मुद्दे को हवा दे रही है।
17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले उद्धव का यह बड़ा कदम बताया जा रहा है, जिससे राम मंदिर मुद्दा गर्माएगा। बता दें, साधू-संत पहले ही राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को एक साल का अल्टीमेटम दे चुके हैं।


उद्धव ठाकरे पिछले साल नवंबर में अयोध्या गए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले जन्मस्थान पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। शिवसेना हमेशा से यह कहती रही है कि राम मंदिर उसके लिए एक अहम मुद्दा है।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …