Breaking News

AAP-Congress Alliance: राहुल का Tweet, हम AAP को 4 सीट देने को तैयार, लेकिन CM केजरीवाल ने लिया यू टर्न


AAP-Congress Alliance: राहुल का Tweet, हम AAP को 4 सीट देने को तैयार, लेकिन CM केजरीवाल ने लिया यू टर्न

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लंबे वक्त से गठबंधन को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कह भी चुके हैं कि वे कांग्रेस से गठबंधन को तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस इसमें दिलचस्पी नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा होने के बाद भी दोनों पार्टियों के बीच इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी।
वहीं सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘हम दिल्ली में गठबंधन के तहत आप पार्टी को 4 सीटें देने को तैयार हैं लेकिन अब केजरीवाल ने यू टर्न ले लिया है। हमारे दरवाजे अभी भी खुले हैं, लेकिन वक्त बहुत रफ्तार से जा रहा है।’


Rahul Gandhi
@RahulGandhi
An alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.
But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!
Our doors are still open, but the clock is running out. abAAPki baari 

बता दें कि दिल्ली में 7 लोकसभा सीटें है। आम आदमी पार्टी इस बार भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस से गठबंधन की कई कोशिशें कर चुकी थी, लेकिन बात नहीं बनी थी। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को इसकी वजह माना जा रहा था, हालांकि अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट के बाद गेंद आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल के पाले में आ गई है।राहुल गांधी के ट्वीट करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इसका जवाब दिया है। केजरीवाल ने कहा कि ‘कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है। मुझे दुख है आप बयानबाजी कर रहे हैं।’केजरीवाल ने ट्वीट में यह भी जोड़ा कि ‘आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहम है।दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं’

कौन सा U-टर्न?अभी तो बातचीत चल रही थी

आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है।मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं

आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहं है।दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हो
आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जिस तरह से खींचतान चल रही थी उससे इसकी संभावना लगभग खत्म हो चुकी थी। लेकिन राहुल गांधी ने अचानक इसे लेकर ट्वीट किया है और कांग्रेस द्वारा गठबंधन को तैयार होने के साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर यू टर्न लेने का आरोप लगा दिया है। इस पर केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया देकर एक दूसरे के बीच ट्वीटर वार छेड़ दिया है।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …