Breaking News

32 साल पहले दुकानदार से बने आत्मीय रिश्ते उनकी मां का निधन हुआ तो घर आ कर दी संवेदना

32 साल पहले दुकानदार विष्णु बंसल से बने आत्मीय रिश्ते उनकी मां का निधन हुआ तो घर आ कर दी संवेदना

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  विष्णु बंसल की मॉ मोनू बंसल की दादी  के निधन पर घर पहुंच संवेदना व्यक्त की

शिवपुरी

अब से 32 साल पहले शिवपुरी आकर जिस दुकान पर पहली बार चाय पी और दुकानदार से ऐसे आत्मीय रिश्ते पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बने कि  उनकी मां का निधन हुआ तो परिवार को दुख की  इस घड़ी में संवेदना व्यक्त करने पूर्व मंत्री उनके घर पहुंचे।
शुक्रवार दोपहर 4:00 बजे प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा  झांसी  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्हें पता चला कि शिवपुरी में जिस  बंसल चाय वालों की दुकान पर जाकर चाय पीते हैं। उनकी माता जी का निधन 5 दिन पहले हो गया पूर्व मंत्री डॉ मिश्रा सीधे झांसी से शिवपुरी आए और उन्होंने महल कालोनी स्थित मोनू बंसल के निवास पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना अर्पित की इस दौरान कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, भाजपा नेता ओम प्रकाश शर्मा, सोनू विरथरे, रामू बिंदल, अजीत जैन, आदि साथ थे।
  इस दौरान जब दुकान संचालक पुत्र मोनू बंसल से पूछा कि आप से पूर्व मंत्री से क्या रिश्ते हैं तो वे बोले की 1987 से हमारी चाय की दुकान पर आ रहे हैं और जब जब जब शिवपुरी आये तब तब एक चाय की चुस्की  दुकान पर आकर जरूर ली।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …