Breaking News

मप्र / बसपा विधायक ने कहा- मुझे मंत्री न बनाया गया तो कमलनाथ सरकार का हाल कर्नाटक जैसा होगा

पथरिया से बसपा विधायक रमाबाई अहिरवार।

पथरिया से बसपा विधायक रमाबाई ने कहा- सरकार बनाते समय कांग्रेस ने हमसे मंत्री बनाने का वादा किया

विधायक ने कहा- सरकार को मायावती ने समर्थन दिया, इसलिए हम हिल-डुल नहीं सकते

दमोह. पथरिया से बसपा विधायक रमाबाई ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी। रमाबाई ने कहा कि अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो कमलनाथ सरकार का हाल भी कर्नाटक जैसा हो सकता है। उन्होंने कहा- बसपा के दो विधायक निर्वाचित हुए हैं। हमारे क्षेत्रों के लोग हमें मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं और सभी की अपेक्षा भी है।रमाबाई ने कहा, ”कांग्रेस सरकार को मायावती ने समर्थन दिया है, इसलिए कोई विधायक हिल डुल नहीं सकता। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को भी सोचना चाहिए। मप्र की सरकार बैशाखी पर टिकी हुई है। निर्दलीय विधायकों का कोई भरोसा नहीं है। मैं नहीं चाहती कि कर्नाटक जैसी स्थिति यहां बने। सरकार बनाते समय कांग्रेस ने हमसे वादा किया था कि मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।” मप्र में कांग्रेस को सपा-बसपा ने दिया समर्थन230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 114 और भाजपा ने 109 सीटें जीती थीं। कांग्रेस सरकार को बसपा के 2, सपा के 1 और चार निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है।

Check Also

शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से परेशान 16 वर्षीय बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से …