सरकार का बड़ा फैसला: 31 मार्च से पहले कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका PAN CARD
मध्य प्रदेश में हैं डेढ़ करोड़ से अधिक पैन कार्डधारी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक पैन कार्डधारी हैं। जबकि आयकर विवरण भरने वालों की संख्या करीब 38 लाख ही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पैन कार्ड को आधार से लिंक करते ही जो लोग दो-दो पैन कार्ड उपयोग कर रहे हैं, वे चिन्हित हो जाएंगे। डुप्लीकेट पैन तुरंत ही बंद हो जाएंगे।
इसलिए कराना होगा ये काम
जानकारी के लिए आपको बतचा दें कि केंद्र सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत अब बैंक अकाउंट, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी कर दिया है। अगर आप 31 मार्च से पहले ये काम नहीं कराते है तो आपका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जिन लोगों ने पहले ही अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस में लिंक कर लिया है तो उन्हें बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
घर बैठे कराएं लिंक
– अगर आपको भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना है तो आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
– अब ‘Link Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें।
– अब सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।
– अब आधार कार्ड लिंक का विकल्प चुनें।
– यहां पर आधार कार्ड की जानकारी और कैप्चा कोड ठीक से भरें।
– इसके बाद नीचे लिंक आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
– यहां पर आप आसानी से अपने पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं।