आगरा न्यूज
ऐतिहासिक नगरी आगरा में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 मे प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम पंजियन कराया
डिस्ट्रिक पी आर ओ लायन अनुपम तिवारी ने बताया कि 2 दिन का माह आयोजन आगरा में विगत दिवसों में किया गया ।इस मनोरथ अयोजन में 5 कार्यक्रमो का अद्भुत संगम था पहला 115 क्लब के सामूहिक शपथ ग्रहण दूसरा अवार्ड सेरेमनी तीसरा प्रांतीय कैबिनेट चौथा अध्यक्ष, सचिव और कोशाध्यक्ष की ट्रेनिंग,प्रांतीय कैबिनेट शपथ ग्रहण
प्रांतीय कैबिनेट में विशेष रूप से उप प्रान्तपाल द्वितीय लायन सुनील ग़ोयल ,डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ लायन अनुपम तिवारी रीजन चेयरमैन संदीप जैन प्रमुख थे ।शपथ विधि अधिकारी इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन नवल मालू जी थे ।
115 क्लब के सामूहिक शपथ ग्रहण में सामूहिक रुप से इतिहास रचा गया इसके कोन्वेनोर लायन सुनील गोयल थे इस शाथ ग्रहण को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अंकित किया गया और उसका प्रमाण पत्र प्रान्तपाल लायन अशोक ठाकुर को प्रदान किया गया ।इस महान शपथ ग्रहण समारोह के शपथ विधि अधिकारी पुर्व इंटरनेशनल डिरेक्टर लायन राजू मनवानी जी थे
अध्यक्ष सचिव कोषध्यक्ष की प्रथक प्रथक ट्रेनिंग हुए जिसके ट्रेनर लायन द्वारका जालान जी थे
प्रांतीय कैबिनेट में प्रान्तपाल लायन अशोक ठाकुर ने वर्ष 2019-20 की कार्य योजना और प्रकाश डाला और अनुरोध किया अधिक से अधिक सेवा कार्य करें और अपने स्लोगम बी द बेस्ट पर प्रकाश डाला
मंच पर पूर्व प्रान्त पाल विनोद ग़ोयल और लायन विष्णु गोयल उपस्थित थे
आभार डिस्ट्रिस्ट पी आर ओ लायन अनुपम तिवारी ने किया
Manthan News Just another WordPress site
