पूरे देश की निगाहें जिस अयोध्या राम जन्मभूमि मुकदमे की सुनवाई पर लगी हैं वो एक बार फिर टल गई है। मामले की सुनवाई के लिए बैठी सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने केस की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए सुनवाई आगे बढ़ा दी है। पीठ की अध्यक्षता कर रहे प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पीठ के सदस्य जस्टिस यूयू ललित पर सवाल उठाए जाने के बाद सुनवाई आगे बढ़ा दी है।
HighLights
कोर्ट ने मामले को अहम मानते हुए इसे पांच न्यायाधीशों की पीठ को सौंपा है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 30 सितंबर, 2010 को अयोध्या राम जन्मभूमि को तीन हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था।
कोर्ट आज इस मामले की सुनवाई का तरीका तय करेगी।
10 January 2019
11:04 AM
सुनवाई आगे बढ़ने पर मामले के पक्षकारों ने कहा कि इस तरह चलता रहा तो हजारों सालों तक सुनवाई नहीं हो पाएगी।
10:51 AM
सुनवाई आगे बढ़ने के बाद अब 29 जनवरी को नई बेंच केस की सुनवाई के लिए बैठेगी।
10:47 AM
चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर ऐसा है तो तारीख तय करने के लिए किसी और दिन तय करेंगे।
10:47 AM
राजीव धवन की आपत्ति के बाद बेंच में शामिल जस्टिस यू यू ललित ने सुनवाई से खुद को अलग करने के लिए कहा है।
10:44 AM
इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि देखना होगा कि हम अयोध्या केस की तारीख करने बैठे थे।
10:41 AM
हिंदू पक्ष के वकील हरीश साल्वे ने बोलते हुए कहा कि हमें सुनवाई में कोई दिक्कत नहीं है।
10:40 AM
राजीव धवन ने बेंच में शामिल जस्टिस यूयू ललित पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे 1994 में कल्याण सिंह के लिए पेश हो चुके हैं, हालांकि, उन्हें उनके बेंच में होने से आपत्ति नहीं है।
10:38 AM
सुनवाई शुरू करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा है कि आज मामले में सुनवाई की तारीख तय करनी है।
10:36 AM
मामले की सुनवाई के लिए पांच जजों की बेंच कोर्ट में बैठ चुकी है और सुनवाई शुरू होने जा रही है।
10:35 AM
कोर्ट रूम में मामले से जुड़े दस्तावेजों के बंडल पहुंच गए हैं साथ ही हर पक्ष का प्रतिनिधी भी मौजूद है। हिंदू पक्ष से हरीश साल्वे, सीएस वैद्यनाथन और रंजीत कुमार, यूपी सरकार की तरफ से तुषार मेहता वहीं मुस्लिम पक्ष से जफरयार जिलानी और राजीव धवन मौजूद हैं।
10:07 AM
अयोध्या मामले की सुनवाई को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
09:47 AM
अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का यह मामला आज का नहीं है। इस खबर से डालिए इसके इतिहास पर नजर।
इस बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं। जानिए इन जजों के बारे में।
09:42 AM
पहले कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच बनाने की बात कही थी लेकिन बाद में यह मामला पांच जजों की संविधान पीठ के पास पहुंच गया है।
09:41 AM
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने महज 60 सेकंड में 10 जनवरी की तारीख तय की थी।
09:39 AM
आज इस अहम मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुबह 10.30 बजे से सुनवाई करेगी।