भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि यदि मतदाता को मतदान केन्द्र में जाने पर पता चलता है कि उसका मत डाला जा चुका है, तो पीठासीन अधिकारी पहचान संबंधी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर पाने के बाद उस मतदाता को निविदत्त मतपत्र प्रदान करेगा।
यह मतपत्र उसी डिजाइन का होगा जैसा कि EVM में लगाया गया है। इस मतपत्र पर ऐरोक्रॉस मार्क सील से मतदाता अपना मतांकन कर पीठासीन अधिकारी को देगा। पीठासीन अधिकारी दिये गये लिफाफे को सील बंद कर संग्रहण केन्द्र में जमा करेगा। समस्त पीठासीन अधिकारियों को आयोग द्वारा 20 निविदत्त मतपत्र उपलब्ध कराये गये हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 की मध्यप्रदेश की स्टेट आइकॉन श्रीमती दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया 28 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन भोपाल के विधानसभा क्षेत्र 152 के बूथ क्रमांक 284, भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, कोलार रोड पर मतदान करेंगी।
Check Also
लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000
🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …