सुनील रजक शिवपुरी।अभी अभी खबर आ रही है शहर के गौशाला कॉलोनी से जहाँ जनता किराना स्टोर के पास एक गड्डा है जिसमे पानी रुक हुआ है जिससे वार्डबसियो को काफी परेशानी का आमना-सामना करना पड़ रहा है राहगीरों को भी परेशानी आ रही है बात करे कि गड्ढे से बीमारी भी उत्पन्न हो रही है जैसे कि हालही की बात की जाए तो शहर मे डेंगू का आतंक सीमा पर है और ऐसे मैं जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे है बात जहा तक डेंगू की है तो वार्डबसियो ने पार्षद से भी शिकायत की है कि गड्ढे मैं पानी भरा हुआ है इसमें मिट्टी डलवा दो या पानी निकलवा दो पर अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ है इतना ही नही बल्कि वहां रहने बाले एक ब्यक्ति को डेंगू हो भी गया पर जिम्मेदारों ने बिल्कुल भी ध्यान नही दिया
क्या कहते है वार्डवासी
घर के आगे गड्ढा होने की वजह से उसमें पानी भरा रहता है जिससे कई प्रकार के मच्छर पनप रहे हैं आए दिन हमारे घर में बीमारी पैर पसारे हुई है इसका जिम्मेदार कौन होगा कि कोई बडी बीमारी आ गयी तो
घनश्याम लोधी वार्ड वासी
गड्ढे के बारे में बहुत बार पार्षद को बोला है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की
पातीराम धाकड़ वार्ड वासी
गड्ढे में पानी भरा होने के कारण बहुत गंदी बदबू आती है जिससे घर में रहना मुश्किल होता है ओर बीमारी भी उत्पन्न होती है
रजिया खान वार्ड वासी
जिम्मेदार पार्षद का कहना
ठेकेदार काम नही कर रहा है पता नही क्यों और जहाँ तक गड्ढे की बात है तो उसमें पानी भरा हुआ है
लालजीत आदिवासी (वार्ड नंबर 16 गौशाला )
