Breaking News

कमलनाथ सरकार के पास नया हैलीकाप्टर खरीदने रुपया है, जनता के लिए नही..

जबलपुर. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के कार्यो पर कटाक्ष करने वाला विपक्ष हर मौके की तलाश में रहता है. विपक्ष प्रदेश में हुई हार का सदमा अभी भी नहीं भुला पा रहा है, खासतौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, वे सरकार के हर कदम पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं है. हाल में ही एमपी में कमलनाथ सरकार ने नया हैलीकाप्टर खरीदा है, जिसपर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास हैलीकाप्टर खरीदने के लिए तो रुपया है, लेकिन जनता की समस्याओं को हल करने के लिए बजट का रोना रोया जा रहा है. श्री सिंह आज गुरुवार को जबलपुर में किसान आंदोन की रणनीति बनाने के लिए आए है.

बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा एमपी में कमलनाथ सरकार के खिलाफ होने वाले किसान आंदोलन की वृहत रुप में तैयारी कर रही है, इसी सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह आज गुरुवार को जबलपुर पहुंचे, यहां पर उन्होने पार्टी के विधायक, महापौर व पदाधिकारियों के साथ बैठकर रणनीति बनाई. इस दौरान उन्होने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पाखंड की राजनीति करना बंद करे, सरकार के पास नया हैलीकाप्टर खरीदने के लिए रुपया है लेकिन जनता के लिए बजट का रोना रोया जा रहा है. उन्होने यह भी कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश में हर राज्य की तरह बराबरी का दर्जा देती है, इसके बाद भी कांग्रेस के मंत्री केन्द्र सरकार से रुपया न आने की बात कहकर धरने देने जैसी बात कर रहे है.

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार सोने का नाटक कर रही है और जो सोने का नाटक करता है उसे जगाना मुश्किल होता है, कांगे्रस सरकार एमपी में सिर्फ वही काम कर रही है, जिससे कांग्रेस पार्टी को फायदा हो, न की जनता को. भाजपा के नेता से लेकर छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी जनहित के मुद्दों को लेकर सड़कों पर लगातार आंदोलन करती रहेगी. गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह द्वारा प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी की जा रही है, वे हर मौके पर कांग्रेस पर हमला बोलने से पीछे नहीं है.

उन्होने किसान आत्महत्या के मामले में भी प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, उन्होने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाली कमलनाथ सरकार ने किसानों के लिए कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे किसान अपने आपको खुश महसूस कर सके, आज भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है, जिसका नतीजा है कि किसान आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे है.

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …