शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत गांधी पार्क स्थित मानस भवन से आ रही हैं। जहाँ शाम को जानकारी मिली कि मानस भवन परिषर में किसी ब्यक्ति की लाश पड़ी हुई हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। शब का बुरी तरह से चेहरा कुचला गया हैं। एवं प्राइवेट पार्ट भी काटा गया हैं। अभी शब की पहचान नही हुई हैं। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हैं। आपको बता दे कि कल भी बैराड़ में इसी तरह का मामला सामने आया था जहाँ पर भी आरोपियों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या कर दी थी । वर्तमान में जिले में धारा 144 भी लगी हुई है । इसके बाबजूद भी इस तरह से हत्या होना पुलिस की कार्यप्रणाली के ऊपर सवालिया निशान है ।
Check Also
कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू
🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …