Breaking News

छात्रसंघ हगामे का असर गणवेश किसी भी स्कूल मे नही बटने दी जाएगी

आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर हुए छात्र संघ हगामे के बाद इसके परिणाम सामने आने लगे है इस मामले के लिए कलेक्टर शिल्पा गुप्ता अप्रत्यक्ष रूप से डीपीसी शिरोमणि दुबे को दोषी मान रही है जिसके चलते आज खबर आई कि इस गणवेश वितरण कार्य मे हस्तक्षेप और बिना परीक्षण के भ्रामक जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराने के चलते कलेक्टर शिवपुरी शिल्पा गुप्ता ने डीपीसी शिरोमणि दुबे को गुणवत्ता सत्यापन समिति से हटाकर उनकी जगह जिला शिक्षाधिकारी को पदस्थ किया है
जिस पर डीपीसी ने बताया कि उन्हे इससे हटाने वाला जिले मे कोई नही है उन्हे कमिश्रर ने नियुक्त किया है यह हटाने वाली होती कोन है जब डीपीसी शिरोमणि दुबे से बात की तो उन्होनो बताया कि मे हमारे किसी भी स्कूल मे अमानक गणवेश नही बटने दूगा चाहे मुझे कुछ भी करना पडे इस बयान के बाद कलेक्टर और डीपीसी के बीच ठनी हुई साफ दिखाई दे रही है
इनकी चुनाव के संबंध मे कई  शिकायते आई है इसके साथ ही स्व सहायता समूह की कार्यकर्ताओ ने इनकी शिकायत की है जिसके चलते इन्हे हटा दिया गया है
शिल्पा गुप्ता ,शिवपुरी कलेक्टर

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …