Breaking News

DGP ने राजगढ़ कलेक्टर पर कार्रवाई को लेकर लिखा पत्र

CAA के समर्थन में रैली के दौरान थप्पड़कांड के बाद सुर्खियों में आईं राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.मामला इसी रैली के दौरान एक ASI को थप्पड़ मारने का है.निधि निवेदिता पर ASI नरेश शर्मा को ड्यूटी के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप है.और जांच में ये आरोप सही पाया गया है.डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी है और कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.सूत्रों का कहना है कि पुलिस चाहे तो इस मामले में सीधे कार्रवाई कर सकती थी.लेकिन मामला कलेक्टर से जुड़ा होने के चलते उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है.

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …