भोपाल, 14 फ़रवरी: पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी/सरकार को चेतावनी दे डाली है। सिंधिया ने कहा, अगर कमलनाथ सरकार वादे नहीं पूरे करेगी तो सड़क पर उतरूंगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार घोषणापत्र को पूरी तरह लागू नहीं करती है तो वह सड़क पर उतरेंगे। सिंधिया ने कहा घोषणापत्र का एक-एक अंश पूरा होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सड़क पर उतरेगा।
कांग्रेस का वचनपत्र हमारे लिए किसी ग्रंथ से कम नही, एक-एक वचन पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यदि कहीं कोई समस्या आयी तो आपकी लड़ाई मैं लडूंगा, आपकी ढाल भी और आपकी तलवार भी मैं बनूँगा।
संत रविदास जयंती के अवसर पर टीकमगढ़ जिले के कुडीला गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि सरकार बने हुए एक साल ही हुए हैं, थोड़ा सब्र रखिये। आपकी बारी आएगी और अगर आपकी बारी नहीं आयी तो मैं आपकी ढाल भी बनूंगा और तलवार भी।
सिंधिया ने कहा, मेरे अतिथि शिक्षकों को मैं कहना चाहता हूं। आपकी मांग मैंने चुनाव के पहले भी सुनी थीं. मैंने आपकी आवाज उठाई थी और ये विश्वास मैं आपको दिलाना चाहता हूं कि आपकी मांग जो हमारी सरकार के घोषणापत्र में अंकित है वो घोषणापत्र हमारे लिए हमारा ग्रंथ है।