Breaking News

अतिथिविद्वानो का वेतन छीन कमलनाथ दे रहे इंदौर को करोड़ों का तोहफा,तैयार कर रहे हैं अपना वोट बैंक !

अतिथिविद्वानों को नहीं देंगे वेतन
इंदौर को दे रहे तोहफा
कमलनाथ कर रहे अपने वोट बैंक तैयार

इंदौर:- एक तरफ जहाँ बीते महीनों से अतिथि विद्वान अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनके लिए कमलनाथ सरकार ने पूरी तरीके से चुप्पी साध ली है।
खजाना खाली खाली होने का दावा करने वाली सरकार आइफा (IIFA)कराने में तो मस्त है ही साथ ही साथ इंदौर(INDORE)को 897 करोड़ रुपए का सौगात दे रहे हैं हालाकी इंदौर को 897 करोड रुपए का सौगात देना कोई गलत नहीं है, पर किसी के हक को मार के पैसों का अलग-अलग जगहों पर उपयोग करना यह जरूर गलत कहा जा सकता है।

आज मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11:30 बजे इंदौर पहुंच गए मुख्यमंत्री कमलनाथ का तो ध्यान सभी पर हैं पर अतिथि विद्वान उनकी नजरों से महरूम रह जा रहे हैं। सौगात देकर कमलनाथ अपना वोट बैंक तैयार करने में पूरी तरीके से जुट गए हैं।

आपको बता दें कि इंदौर में साढे 9 घंटे के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री 897 करोड रुपए के कार्यों की सौगात इंदौर को देंगे .सीएम मौजूदगी में भाजपा के दो पूर्व पार्षद शंकर यादव और उस्मान पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे।

इसके बाद सीएम राऊ में 500 करोड़ के विकास कार्य और किसानों को फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
विकास कार्य करना ठीक है पर कमलनाथ यह क्यों नहीं देख रहे है कि अतिथि विद्वान ने आर्थिक स्थिति बेहद रूप से बिगड़ जाने की वजह से अपनी जान तक गंवा दी। साथ ही साथ कमलनाथ मेट्रो ट्रेन के रूट का विरोध कर रहे कोठारी मार्केट के व्यापारी से भी मुलाकात करेंगे। व्यापारियों ने रूट को लेकर गुरुवार को अपने प्रदर्शन को जारी रखने की रणनीति बनाई थी उन्होंने तय किया है कि वे सभी अपनी दुकानों के बाहर विरोध स्वरूप पोस्टर लगाएंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ सभी के विरोध को तो देख रहे हैं परंतु अतिथि विद्वान के तरफ उनका जरा भी ध्यान नहीं है।
अब अतिथि विद्वानों का क्या होगा यह अनुमान लगाना दिन-ब-दिन मुश्किल हुए जा रहा है।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …