Breaking News

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बदले सुर…कमलनाथ सरकार को बताया जनता का हितैषी

जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। कल तक मंच से वचन पूरे नहीं करने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की बात कहने वाले सिंधिया अब कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार जनता के बलबूते प्रदेश में आई है और ये स्थायी सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार जनता के हितों के लिए काम कर रही है और आगे भी जनता की भलाई के लिए काम करेगी।
वहीं जब सिंधिया से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर सवाल किया गया, तो वे सवाल से किनारा करते नजर आए। सिंधिया ने कहा कि उन्हें इन तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है।बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर और शिवपुरी के एक दिवसीय दौरे पर थे । वह करेरा में आयोजित जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।साथ ही शाम को वह जयारोग्य अस्पताल में अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक कर डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ भी करेंगे।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …