शिवपुरी : कोरोना वायरस महामारी से जहां आम आदमी घर में डरा बैठा है। वहीं पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा में लगी हुई है। लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है। वहीं नहीं मानने वालों को डंडा दिखाकर घर भेजा जा रहा है। अपनी चिता छोड़ कर और लोगों की सेवा में जुटी शिवपुरी पुलिस ऐसे लोगों की भी चिता कर रही है जिसको खाना नहीं मिल पा रहा है। उनको खाने के लिये पूरी सब्जी के पैकेट दे रही है
आज निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया अपने सहयोगियों के साथ शिवपुरी स्थित रेल्वे स्टेशन पर जाकर गरीब बच्चो को पूरी सब्जी के पैकेट दिये जो खाने के लिए तरस रहे थे।
निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ने कहा कि हमारा काम लोगों को उचित दूरी में रखने का है लेकिन मानवता यह भी कहती है कि कोई लोग भूखा न रहे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा है। उनको खाना नहीं मिल रहा है तो उनको फोन करे। खाना खिलाया जाएगा। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसी घड़ी में दुखी व्यक्ति की मदद में आगे आये। वहीं कुछ सामाजिक संगठन भी गरीबों को राशन देने की मुहिम में आगे आ रहे है।